विपक्षी दलों की रैली में सुनीता ने पढ़ा सीएम का संदेश, जेल से केजरीवाल ने दी देश को छह गारंटी

खबर शेयर करें -



विपक्षी दलों के इंडिया अलायंस द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में एक मैगा रैली का आयोजन किया। इसमें विपक्षी दलों के कई प्रमुख नेता शामिल हुए। विपक्षी गठबंधन ने इस रैली को लोकतंत्र बचाओ रैली नाम दिया है। इस रैली में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी शामिल हुई।

रैली में शामिल नेता
रामलीला मैदान की रैली में कांग्रेस से सोनिया गांधी, एम खड़गे, राहुल गांधी, एनसीपी से शरद पवार, यूबीटी से उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, सपा से अखिलेश यादव, राजद से तेजस्वी यादव, टीएमसी से डेरेक ओ ब्रायन, डीएमके से टी शिवा, नेकां से फारूक अब्दुल्ला, झामुमो से कल्पना सोरेन, सीपीएम से सीताराम येचुरी, डी राजा, सीपीआई-एमएल से दीपंकर भट्टाचार्य शामिल हुए।

यह भी पढ़ें -  Bjp यह जीत 140 करोड़ भारतीयों की जीत है-सिद्धार्थ अग्रवाल

सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा संदेश
इस दौरान अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने रैली में दिल्ली सीएम का संदेश पढ़ा। उन्होनें कहा कि केजरीवाल को ज्यादा दिन तक जेल में नहीं रखा जा सकता, वह शेर हैं। बीजेपी वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए। आप बताइये क्या केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए? उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जेल से ही गठबंधन के की तरफ से 6 गारंटी दी है- पूरे देश को 24 घंटे फ्री बिजली देने की गारंटी, देश के हर जिले में मोहल्ला क्लीनिक, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा, किसानों को एमएसपी और सभी मोहल्ले में अच्छे स्कूल की गारंटी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999