हल्दूचौड़।
ग्राम पंचायत जग्गीबंगर के द्वारा पंचायत कार्यालय में स्वास्थ कैम्प लगाया गया। इस कैम्प में क्षेत्रवासियों ने भारी संख्या में लाभ लिया। कैम्प में ब्लड शुगर, बीपी व ब्लड सैंपल आदि जांच की गई। कैम्प का नेतृत्व करते हुए ग्राम प्रधान दीपा रोहित बिष्ट ने कहा कि
आम जनता को इस केम्प का लाभ मिला रहा है, लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे विभिन्न स्वास्थ्य शिविर आयोजन किए जाते रहने चाहिए, इनका प्रत्यक्ष लाभ जनता को मिलता है। उन्होंने बताया कि यहां कैम्प में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर व ब्लड शेम्पल लिए गए। यहां लगभग 175 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच कराई। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत जग्गीबंगर में सरकार की योजनाओं का लाभ शिविरों व आयोजनों के द्वारा सीधा ग्रामीणों तक दिया जाता है।
स्वास्थ्य शिविर में जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मेघा गुरुरानी, आशा कार्यकर्ती, मंजू पांडे, आशा वर्कर मीना पांडे, मनोज सनवाल, योगेश पाठक कमल परवाल, हेमा जोशी, दीपा बेलवाल, अमीशा पाठक, राजेंद्र अधिकारी, पीयूष चंदोला, विक्रम पोखरिया, कौस्तुभ चंदोला, मनोज पांडे, भुवन सिंह, सीमा पटवाल व चंपा देवी सहित तमाम ग्रामीण उपस्तिथ थे।