पहाड़ में बच्चों को पढ़ाते समय अचानक जमीन पर गिरा शिक्षक, मौत

खबर शेयर करें -

पहाड़ से दुःखुद खबर सामने आ रही है। पिथौरागढ़ जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय अनरगांव में कक्षा में बच्चों को पढ़ाते समय शिक्षक प्रताप सिंह बिष्ट की हार्ट अटैक से मौत हो गई। खबर गांव तक पहुंची तो गांववालों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एकल शिक्षक विद्यालय होने से घटना के समय कोई नहीं था।

यह भी पढ़ें -  पहले मां की हत्या की फिर काट ली हाथ की नस


जानकारी के अनुसार पिथौरागढ जिले के अनरगांव निवासी शिक्षक प्रताप सिंह उम्र 46 पुत्र रतन सिंह बिष्ट गांव के ही विद्यालय में तैनात थे। गुरूवार को वह कक्षा में बच्चों को पढ़ा रहे थे। तभी पढ़ाते समय अचानक वह जमीन पर गिर गए। शिक्षक को गिरता देख बच्चों में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी बच्चों ने अपने अभिभावकों को दी।

यह भी पढ़ें -  मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट , इन जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ Yellow अलर्ट जारी


सूचना मिलते ही अभिभावक और गांव के लोग दौड़ते हुए स्कूल पहुंचे। जहां से उन्होंने शिक्षक को सीएचसी गंगोलीहाट में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने देखने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वास्थ्य विभाग ने बेड़ीनाग में तैनात डॉ. सिद्धार्थ पाटनी को सीएचसी गंगोलीहाट बुलाया। डॉ. पाटनी ने अध्यापक का पोस्टमार्टम किया। चिकित्सक के अनुसार अध्यापक की मृत्यु हृदय गति रुकने के कारण हुई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999