थाना लाल कुआं निवासी नशे का सौदागर 5 किलो से अधिक चरस सहित बागेश्वर जिले में गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

नशा मात्र व्यक्ति विशेष को ही नहीं वरना पूरे समाज को नष्ट करने का काम करता है हालांकि सरकार विभिन्न विभागों के माध्यम से नशे को खत्म करने का लगातार प्रयास करती है लेकिन नशे का कारोबार है कि रक्त जीवी की तरह बढ़ता ही चला जाता है किंतु कभी-कभी ऊंट पहाड़ के नीचे भी आता है जैसा कि बागेश्वर में हुआ

उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं बागेश्वर पुलिस के द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में बड़ी मात्रा में चरस पकड़ी गई है पकड़े गए अंतरराष्ट्रीय तस्कर दया किशन तिवारी पुत्र स्वर्गीय पूर्णानंद तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासी अरिहंत स्कूल हल्दुचौड़ के पास थाना लालकुआं जिला नैनीताल का निवासी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त लंबे समय से पुलिस के निशाने पर था किंतु हर बार बच कर निकल जाता था परंतु इस बार वह पुलिस की बिसात में फंस ही गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 26 लाख रुपए से अधिक कीमत की 5 किलो 305 ग्राम चरस अभियुक्त के पास से बरामद की गई आपको बता दें कि अभियुक्त लंबे समय से नशे के काले कारोबार में लिप्त था किंतु पुलिस की तमाम जद्दोजहद के बाद हत्थे नहीं चढ़ रहा था किंतु इस बार पुलिस के जाल में मय माल के हत्थे चढ़ ही गया।
एस टी एफ क्षेत्राधिकारी कुमाऊं सुमित पांडे एवं ए एन टी एफ के प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरूप के नेतृत्व में तथा जनपद बागेश्वर के थाना बैजनाथ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कल रात्रि को बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना बैजनाथ क्षेत्र के कंधार बैंड ग्वालदम रोड के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया है कि वह पकड़ी गई चरस पहाड़ से अलग-अलग व्यक्तियों से खरीद कर लाया था जो मैदानी क्षेत्र लाल कुआं रुद्रपुर के साथ ही अन्य स्थानों पर बेचना था।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ बागेश्वर के थाना बैजनाथ में एनडीपीएस की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है।

Advertisement