आजादी का अमृत काल मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में  हल्दूचौड दीना ग्राम पंचायत ने किया आयोजन

खबर शेयर करें -

हल्दूचौड  भारतवर्ष की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरे होने पर आज हम भारतवासी देश की आजादी का अमृत काल मना रहे हैं ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत हल्दूचौड दीना मेंआज ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत वासियों तथा 34 वीं बटालियन आइटीबीपी के

अधिकारियों व जवानों द्वारा शिरकत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व अमर शहीदों के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात उपस्थित जन समुदाय द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।महिला मंगल दल तथा महिला समूह के द्वारा मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम में घर-घर जाकर मिट्टी तथा चावल एकत्रित किए गए, तत्पश्चात सभी लोगों द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई। इस अवसर पर सूबेदार बीडी पांडे (अध्यक्ष पूर्व सैनिक कल्याण समिति हल्दुचौड़ भट्ट ,पूर्व प्रधान तथा   त्रिलोचन पाठक (क्षेत्र पंचायत सदस्य) के द्वारा स्वच्छता के ऊपर अपने विचार व्यक्त किए गए। इसके पश्चात ग्राम प्रधान श्रीमती हेमा जोशी  द्वारा  राज्य स्तर पर ग्राम पंचायत को प्राप्त स्वच्छता पुरस्कार ट्रॉफी व प्रमाण पत्र का लोकार्पण किया गया।*
*कार्यक्रम में अमर शहीद देवी दत्त खोलिया  की धर्मपत्नी श्रीमती आशा देवी ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय उमापति दुम्का के सुपुत्र  गोपाल दत्त दुम्का स्व० कमलापति दुम्का  के पौत्र  कैलाश दुम्का  स्वर्गीय मोतीराम चंदोला के सुपुत्र  हरीश चंदोला तथा स्वर्गीय प्रेम बल्लभ दुम्का की सुपुत्री ग्राम प्रधान श्रीमती हेमा जोशी  को पुष्प भेंट कर तथा शाल ओढा़कर सम्मानित किया गया।*
*इसके साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए  दान सिंह अधिकारी , ‘स्टोन क्रेशर हटाओ संघर्ष समिति’ के अध्यक्ष रहे  कैलाश चंद्र दुम्का , पूर्व प्रधान  पूरन चंद्र फुलारा  व पूर्व प्रधान  बंशीधर भट्ट  को भी पुष्प भेंट कर तथा शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।  ग्राम प्रधान हेमा जोशी द्वारा सभी  आमंत्रित सदस्यों का धन्यवाद किया
  *कार्यक्रम का  संचालन हरीश जोशी  द्वारा किया गया। कार्यक्रम को अविश्मरणीय बनाने में हरीश पंत  देवी दत्त फुलारा  एन एस खाती तथा श्रीमती कीर्ति दुम्का( अध्यक्ष महिला मंगल दल )का अमूल्य सहयोग हमें प्राप्त हुआ।*
*हमें पूरा विश्वास है कि इस कार्यक्रम के पश्चात एक नई ऊर्जा के साथ तथा ‘स्वच्छता ही सेवा’  के मंत्र को आत्मसात करते हुए हम अपने घर ,अपनी गली, अपने रास्ते औरअपने गांव को स्वच्छ बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  पिछले दो दिनों में उत्तराखंड के 13 छात्र यूक्रेन से लौटे, अब तक 53 की हो चुकी घर वापसी

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999