खाई में गिरा आर्मी का वाहन, 9 जवान शहीद, PM मोदी ने जताया दुख

खबर शेयर करें -

लद्दाख से बड़ी खबर सामने आई है. यहां शनिवार (19 अगस्त) की शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया. लेह जिले में सेना का एक वाहन गहरी खाई में जा समाया। हादसे में 9 सैनिकों की मौत हो गई। और कई सैनिक घायल हो गए है। हादसा शनिवार शाम करीब 6 बजे कयारी टाउन से कुछ पहले हुआ है।

अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दुर्घटना शनिवार शाम दक्षिणी लद्दाख के न्योमा के केरी में हुई है। फिलहाल मौके पर बचाव दल पहुंच गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है। हादसे में मरने वाले सैनिकों में आठ जवान और एक जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एक अशोक लीलैंड स्टैलियन (एएलएस) वाहन जो लेह से न्योमा की ओर एक काफिले के हिस्से के रूप में जा रहा था, लगभग 5:45-6:00 बजे शाम को कयारी से सात किलोमीटर पहले घाटी में फिसल गया। वाहन में 10 कर्मी सवार थे जिनमें से नौ की मौत हो गई और एक घायल हो गया। घायल सैनिक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू, विपक्ष के विधायकों ने सदन में किया हंगामा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर दुख जताया है. पीएमओ की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि लेह के पास दुर्घटना से दुख हुआ जिसमें हमने भारतीय सेना के कर्मियों को खो दिया. राष्ट्र के प्रति उनकी समृद्ध सेवा सदैव याद रखी जायेगी. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं. जो लोग घायल हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड - गांव की बुजुर्ग महिला की हत्या कर खेत में दफनाया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999