टनकपुर हाईवे पर बीते गुरुवार रात को हुए सड़क हादसे में पिता समेत छह रिश्तेदारों की मौत हो गई. बताया जा रहा है ये सभी लोग खटीमा से बेटी के वलीमे में शामिल होने के लिए आए थे. मृतकों में एक 10 साल का बच्ची भी शामिल है. हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.
हादसे में छह लोगों की मौत
हादसा गुरुवार रात का है. मिली जानकारी के अनुसार खटीमा निवासी मंजूर (65) की बेटी की का निकाह बुधवार को पीलीभीत निवासी अनवर से हुआ था. गुरुवार को वलीमा था. जिसमे शामिल होने के लिए मंजूर अपने 25 रिश्तेदारों के साथ अलग-अलग कार से गए थे. गुरुवार को समारोह से लौटते वक्त मंजूर बेटी को विदा कराकर सभी रिश्तेदारों के साथ लौट रहे थे.
मृतकों में 10 साल का बच्चा भी शामिल
मंजूर जिस गाड़ी में सवार थे वो कार तेज रफ़्तार में थी. दूसरी कार को ओवरटेक करने के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. जिसमें 10 साल का बच्चा भी शामिल है. जबकि चार लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.