क्षेत्र की जन समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से क्षेत्र समिति गरूड़ की बीडीसी बैठक ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित हुई

खबर शेयर करें -

क्षेत्र की जन समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से क्षेत्र समिति गरूड़ की बीडीसी बैठक ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित हुर्इ, जिसमें क्षेत्रीय विधायक चन्दन राम दास जिलाधिकारी विनीत कुमार व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं आदि के संबंध में सम्मानित जनप्रतिनिधियों आदि को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने खाद्यान्न, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सचार्इ, सड़क आदि समस्याओं को सदन में रखा गया जिस पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गर्इ। क्षेत्र समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड न बनने के कारण खाद्यान्न उपलब्ध नहीं किया जा रहा है जिस पर पात्र व्यक्तियों के बीपीएल राशन कार्ड बनाने की मॉग की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये है

कि बीपीएल एवं अन्त्योदय राशन कार्ड बनाये जाने हेतु जो भी शासन द्वारा मानक निर्धारित किये गये है उसकी गाइडलार्इन के बारे में सभी जनप्रतिनिधियों को अवगत करा दें तथा ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाली खुली बैठकों में भी संबंधित मानकों की जानकारी से सभी ग्रामवासियों से भी अवगत कराया जाय। जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के कर्इ विद्यालयों में शिक्षक न होने तथा कर्इ विद्यालय जीर्णशीर्ण होने तथा उनकी मरम्मत कार्य कराने की मॉग की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये है कि क्षेत्र में जो भी विद्यालय जीर्णशीर्ण है एवं जिनमें शीर्ष प्राथमिकता से कार्य किया जाना है ऐसे विद्यालयों का निरीक्षण कर प्रस्ताव बनाना सुनिश्चित करें तथा जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है उसके लिये आवश्यक व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाय। जनप्रतिनिधियों द्वारा जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों पर भी कहा कि विभाग द्वारा पूर्व में कोर्इ जानकारी नहीं दी गयी है कि बाद में पेयजल शुल्क देना पड़ेगा तथा कर्इ ग्राम पंचायतों में अभी तक कार्य नहीं किया गया है इस पर जिलाधिकारी ने पेयजल निगम एवं जलसंस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के संबंध में इसकी सूचना उपलब्ध करा दे ताकि सभी को संचालित योजना के बारे में ठीक प्रकार से जानकारी उपलब्ध हो सके। जनप्रतिनिधियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरूड़ में डॉक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर की दवा लिखी जा रही है तथा मरीजों को अनावश्यक रेफर की कार्यवाही भी की जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। क्षेत्र जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में सड़क के डामरीकरण करने तथा मुआवजा न मिलने की भी मॉग की गयी है जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उनके स्तर से जो भी कार्यवाही की जानी है वह कार्यवाही त्वरित गति से सुनिश्चित कर ली जाय। तथा क्षेत्र में बिजली की समस्या से तथा झूलते तारों, पेड़ों की लोपिंग एवं पुराने जर्जर खम्बों को भी बदलने की मॉग की जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 विद्युत को संबंधित क्षेत्र का निरीक्षण कर त्वरित आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि क्षेत्र समिति की बैठक में जो भी समस्यायें एवं शिकायतें दर्ज की गयी है उन पर शीर्ष प्राथमिकता से त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाय तथा जिन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया जाना है उसके लिये क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें इसमें किसी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाय। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक चन्दन राम दास ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जो शिकायतें दर्ज करायी गयी है, उन शिकायतों पर संबंधित अधिकारी त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए समस्या का समाधान जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें। बैठक में ब्लॉक प्रमुख गरूड़ हेमा बिष्ट ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र समिति में जनप्रनितिनिधियों द्वारा जो भी समस्यायें रखी गयी है उन समस्याओं पर सभी अधिकारी गम्भीरता से कार्यवाही करते हुये उनका निस्तारण जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें जिससे कि जनप्रतिनिधियों को अपनी समस्याओं को लेकर ब्लॉक मुख्यालय में न आना पड़े। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, उपजिलाधिकारी गरूड राजकुमार पांडे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, अधि0अभि0 लोनिवि राजकुमार, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, कनिष्ठ उप प्रमुख दीपा जोशी, जिला पंचायत सदस्य जनार्दन लोहुमी, गोपाल सिंह, सुनिता आर्या, इन्द्रा परिहार, भावन देवी सहित विकास खण्ड गरूड़ के ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  जानिए भगवान बद्री विशाल के दर्शन के लिए कितने लाख पहुंचे श्रद्धालु

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999