दून मेडिकल कालेज अस्पताल में लंबे समय के इंतजार के बाद 14 बेड की आधुनिक बर्न यूनिट दिवाली से पहले शुरू हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और राजपुर रोड विधायक खजानदास ने बर्न यूनिट का शुभारंभ किया।
.
स्वास्थ्य मंत्री ने किया बर्न यूनिट का शुभारंभ
बर्न यूनिट में छह आइसीयू बेड, आठ सामान्य बेड और ओटी बनी हुई है। अब यहां आने वाले झुलसे मरीजों को इलाज के साथ सर्जरी की सुविधा मिलेगी। बता दें करीब छह महीने पहले अस्पताल की बर्न यूनिट बनकर तैयार हो गई थी। लेकिन पहले प्रशासनिक, फिर प्रबंधन और फिर प्लास्टिक सर्जरी विभाग की सुस्ती के चलते यह शुरू नहीं हो पाई।
स्वास्थ्य सचिव ने जताई थी नाराजगी
.
स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार ने इसका संज्ञान लेते हुए नाराजगी जताई थी। जिसके बाद उन्होंने बर्न यूनिट जल्द शुरू करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद शुक्रवार को मरीजों के लिए यूनिट शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार डीएमएस डा. धनंजय डोभाल ने बताया कि आन ड्यूटी सर्जन मरीजों को देखेंगे, बल्कि रात में पीजी जेआर तैनात रहेंगे।