CM का बड़ा ऐलान: शहीदों के नाम पर होंगे स्कूल और सड़कें, परिजनों को मिलेगी 1 करोड़ की सम्मान राशि

खबर शेयर करें -

cm dhami pauri

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को लैंसडाउन में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में शिरकत की। इस दौरान सीएम ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया और अमर शहीद गब्बर सिंह नेगी मेमोरियल में पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

सीएम धामी ने की पौड़ी में कई घोषणाएं

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कई घोषणाएं भी कीं। कोटद्वार सैनिक विश्राम गृह को आधुनिक सुविधाओं से युक्त करने, वीर नारियों व पूर्व सैनिकों के लिए कॉमन सर्विस सेंटर खोलने और गढ़वाल राइफल्स संग्रहालय के जीर्णोद्धार हेतु आर्थिक सहायता की घोषणा की गई। साथ ही कई विद्यालयों व मार्गों का नाम शहीदों के नाम पर करने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें -  महिला ने की व्यापारी से दोस्ती, नजदीकी बढ़ी तो बंधक बनाकर पीटा, रंगदारी मांगने के भी हैं आरोप

आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति के लिए प्रेरित करेगा सैन्य धाम: CM

सीएम ने कहा कि शहीद सम्मान यात्रा 2.0 शहीदों के परिजनों के आंसुओं का सम्मान है और देहरादून में बन रहा सैन्य धाम आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने बताया कि शहीदों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि ₹50 लाख से बढ़ाकर ₹1 करोड़ कर दी गई है, जबकि सरकारी सेवा में संयोजन के तहत अब तक 28 परिजनों को नियुक्ति दी जा चुकी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999