बड़ी खबर -अजय भट्ट ने रुकवाया अपना काफिला ,आंदोलन कर रहे खनन व्यापारियों से कही ये बात

खबर शेयर करें -

एक प्रदेश एक रॉयल्टी नियम को लागू करने की मांग को लेकर गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले वाहन स्वामियों का मोटाहल्दू तिराहे पर चल रहा धरना 33वे दिन भी जारी रहा। बुधवार की दोपहर को लालकुआं से हल्द्वानी की ओर को जा रहे रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अपना काफिला रुकवा कर आंदोलनरत खनन व्यवसायियों को अपनी कार के पास बुलवाकर उन्हें आश्वासन दिया कि शाम को उनसे वार्ता करने खनन व्यवसाई हल्द्वानी आ जाएं, उनकी समस्या का हर हाल में राज्य सरकार समाधान कर देगी। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि वह खनन व्यवसायियों की भावनाओं को समझते हैं, सरकार त्वरित गति से उनकी समस्या का समाधान करने में जुटी हुई है, वह स्वयं आज ही मुख्यमंत्री धामी से खनन को लेकर वार्ता करेंगे। रक्षा राज्य मंत्री से वार्ता करने वालों में खनन व्यवसाई रमेश चंद्र जोशी और जीवन कबड्वाल सहित कई लोग शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में जिलाधिकारी वंदना ने जनपद में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत होने वाले कार्यों की समीक्षा की

इस दौरान खनन व्यवसायियों ने कहा कि सरकार जानबूझकर खनन व्यवसाय को पूरी तरह चौपट करने पर तुली हुई है, तथा अवैध खनन को बढ़ावा दे रही है। लंबे समय से अपने रोजगार को बचाने के लिए आंदोलन को मजबूर खनन व्यवसायियों की भी सुध मुख्यमंत्री नहीं ले रहे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999