बड़ी खबर-यहां खनन व्यवसायियों द्वारा विधायक आवास के बाहर सड़क जाम कर 2 घंटे तक किए गए धरना प्रदर्शन के दौरान विधायक डॉ मोहन बिष्ट से हुई नोकझोंक,….. देखें वीडियो

Ad
खबर शेयर करें -



गौला खनन संघर्ष समिति बरेली रोड के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में 100 से अधिक खनन व्यवसायियों ने क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट के घर के सामने सड़क को अवरुद्ध कर धरना प्रदर्शन किया गया, लगभग 2 घंटे तक चले उक्त धरना प्रदर्शन के दौरान खनन व्यवसायी ‘जब तक रेट नहीं तब तक गेट नहीं और ‘एक प्रदेश एक रॉयल्टी’ समेत तमाम मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

यह भी पढ़ें -  चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की जलकर मौत


विधायक आवास के बाहर जग्गी गांव की रोड पर बैठे खनन व्यवसायियों ने गांव की रोड को पूरी तरह बाधित करते हुए नारे लगाए, धरना प्रदर्शन के दौरान जैसे ही अपने आवास से विधायक डॉ मोहन बिष्ट निकले तो उनकी खनन व्यवसायियों से नोकझोंक हो गई, विधायक का कहना था कि सरकार खनन व्यवसायियों की चिंता एवं उनके हितों को देखते हुए रॉयल्टी के रेट कम करने के लिए कार्रवाई कर रही है, परंतु कुछ खनन व्यवसाई सभी गाड़ी मालिकों को सरकार के खिलाफ भड़काते हुए अपनी रोटियां सेक रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक इसके बाद अपने घर से पैदल पैदल चले गए, और खनन व्यवसाई नारेबाजी करते रहे।

यह भी पढ़ें -  यहां कैसे पूरा पहाड़ दरका- भरभरा कर आ गिरा सड़क पर, बागेश्वर कपकोट हाईवे बंद.


धरना प्रदर्शन के दौरान खनन व्यवसायियों का कहना है कि पूरे प्रदेश में एक खनन नीति की व्यवस्था जब तक लागू नहीं होगी कोई भी खनन व्यवसाई नदी में अपने वाहनों को नहीं भेजेगा, खनन व्यवसायियों ने सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश जताया इधर खनन समिति के संयोजक रमेश जोशी ने कहा कि कल बेरीपड़ाव में खनन व्यवसायियों की निर्णायक बैठक होगी, जिसमें आंदोलन की अग्रिम रणनीति तय की जाएगी। लगभग 2 घंटा धरना प्रदर्शन के बाद खनन व्यवसाई धरना प्रदर्शन समाप्त कर लौट आये।

यह भी पढ़ें -  18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मोटाहल्दू में लग रहा टीका, इतनी भीड़ जिसमें संक्रमित हो सकते हैं कई लोग

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999