बड़ी खबर-इस धाम में दो करोड़ रुपए से बनेगी मल्टी स्टोरी पार्किंग

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ी थी। जिसके बाद ही तय हो गया था कि सीएम धामी चंपावत से चुनाव लड़ेंगे। इस घोषणा के बाद ही सीएम ने चंपावत जिले के लिए कई घोषणा की थी। चंपावत जिले के टनकपुर में मां पूर्णागिरि धाम भी आता है। मां पूर्णागिरि धाम के लिए मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने की घोषणा भी की गई थी। अब सरकार ने मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए दो करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  यहां हाईवे पर खाई में जा गिरा ट्रक,दो की मौत

बता दें कि बीते रोज एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने भैरव मंदिर के पास मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए जगह का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस मल्टी पार्किंग में एक बार में 1000 वाहन पार्क हो सकेंगे। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं होगी। भूमि का चयन भी कर लिया गया है। गौरतलब है कि मां पूर्णागिरि के धाम में देश के कोने कोने से श्रद्धालु आते हैं।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर- मोती नगर नेशनल हाईवे पर सड़क घटना में दो स्कूटी सवार युवको की मौत

चंपावत के निवर्तमान विधायक एवं मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि कैलाश गहतोड़ी ने जानकारी दी और बताया कि यहां पर जाम की दिक्कत से भी निजात मिलेगी। श्रद्धालुओं को मल्टी स्टोरी पार्किंग का खासा फायदा होगा। फिलहाल वक्त में पार्किंग स्थल फुल होता है तो वाहनों को ठुलीगाड़ में रोक दिया जाता है। जहां से उन्हें 12 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि पार्टी के निर्माण में दो करोड़ रुपए खर्च हों।गे जिसके लिए सरकार ने हामी भरते हुए राशि स्वीकृत कर दी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999