बड़ी खबर- एनसीआर से ज्यादा मूल्यवान बन जाएगा देहरादून, चिंतन शिविर में सीएस ने की अंतरराष्ट्रीय स्तर की टाउनशिप बनाने की वकालत

खबर शेयर करें -

चिंतन शिविर में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने कहा कि देहरादून राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का एक तरह से पार्ट बनने जा रहा है। एक्सप्रेस हाईवे बन जाने के बाद दिल्ली से दून की दूरी महज ढाई घंटे रह जाएगी। इतने समय में लोग दिल्ली में ही सफर करते हैं। जिस तरह से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है, लोग वहां नहीं रहना चाहते।

यह भी पढ़ें -  आइसा राज्य सम्मेलन के लिए नैनीताल जिले के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में श्रीनगर गढ़वाल रवाना

इस लिहाज देहरादून और ज्यादा मूल्यवान हो जाएगा। उन्होंने दून में अंतरराष्ट्रीय स्तर की टाउनशिप बनाने की वकालत की। मुख्य सचिव ने कहा कि टाउनशिप बनने पर दिल्ली के वे लोग जो खर्च उठा सकते हैं, वे दून में कमरा ले सकते हैं। आज वर्कफ्राम होम का समय है, लोग दिल्ली से देहरादून रहने के लिए भी आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  रमेश पोखरियाल निशंक को कैबिनेट से हटा दिया गया, अजय भट्ट को मिल सकती है जगह

इस महत्व को लोग समझ रहे हैं। विकासकर्ताओं ने देहरादून में भूमि खरीदनी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए बड़ा अवसर है। हमें अपना मास्टर प्लान ठीक करना होगा। यदि दिल्ली के लोग यहां रहने आएंगे तो इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। रोजगार के नए अवसर बनेंगे। उन्होंने कहा कि हम इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। आज के समय में दूरी से ज्यादा समय मायने रखता है। दिल्ली से देहरादून का सफर कम समय में होने से वह एक तरह से एनसीआर का हिस्सा बन जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999