हरदा ने भाजपा से नाता जोड़ने पर कहीं यह बड़ी बात

खबर शेयर करें -

भाजपा नेताओं के साथ आए दिन मुलाकातों की वजह से सियासी गलियारों में हो रही चर्चाओं को पूर्व सीएम हरीश रावत ने हास्यास्पद करार दिया है। भाजपा से नाता जोड़ने की संभावना को खारिज करते हुए हरीश रावत ने कहा कि, ऐसा तो कभी हो नहीं सकता।

बकौल हरीश रावत, मैं एक घायल योद्धा हूं। सभी लोग शिष्टाचारवश ही मुलाकात के लिए आ रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी की आए दिन तारीफ करने की वजह बताते हुए रावत ने कहा कि जो व्यक्ति अच्छे फैसले करेगा, उसकी तारीफ की ही जाएगी। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत भी एक अच्छे व्यक्ति थे, लेकिन एक परिवार में केवल एक पेंशन समेत कुछ फैसले उन्होंने गलत लिए। धामी ने उसमें सुधार किया है। हां, जो गलत फैसले हैं ,उसके लिए विरोध भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : शुरू हुआ विधानसभा सत्र, धरने पर बैठे किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़

नेता प्रतिपक्ष-प्रदेश अध्यक्ष के चयन में देरी को रावत ने सही बताया। कहा कि गंभीर फैसलों में समय लगता है। गरम गरम खाने से शरीर को नुकसान पहुंचता है। नेता प्रतिपक्ष और अध्यक्ष का फैसला कांग्रेस की भविष्य की दिशा भी तय करेगा। इसलिए समय लगता है लगे, लेकिन निर्णय अच्छा ही होना चाहिए। विस सदस्य बनने के लिए सीएम धामी के उपचुनाव को लेकर रावत ने पार्टी नेताओं को भी सलाह दी कि वो भाजपा को कड़ी टक्कर देने की तैयारी शुरू कर दें।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999