यहां लड़की से जबरन करवाया जा रहा देह व्यापार..ऐसे हुआ खुलासा

खबर शेयर करें -

यह राज्य कई गुनाहों का साक्षी बन चुका है। इसपर मासूमों के खून के धब्बे लग चुके हैं। हाल ही में देवभूमि अंकिता भंडारी की मौत से दहल उठी। पूरे देश में सनसनी फैल गई। अंकिता एक मासूम बच्ची थी अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहती थी। अपने परिवार को खुश रखने के लिए कोशिश कर रही थी।मगर मासूम अंकिता शायद यह समझ न सकी कि जिस जगह पहले नौकरी लगी है उसी जगह पर उसकी मौत की साजिश रची जाएगी। अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में चल रहे होटल और रिसॉर्ट भी निशाने पर आ गए हैं। सबसे ज्यादा निराशाजनक बात यह है कि उत्तराखंड में इतने बड़े हत्याकांड के बाद अब भी सरकार रिजॉर्ट और होटल संचालन की आड़ में चल रहे देह व्यापार को लेकर ठोस कदम उठाते हुए नहीं दिख रही है। उत्तराखंड के अंकिता भंडारी के साथ थे कुछ ऐसा ही हुआ। अंकिता के ऊपर देह व्यापार करने का दबाव बनाया गया जब उसने मना किया तो उसकी हत्या कर दी गई। अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद सभी लोगों ने उत्तराखंड में मौजूद गेस्ट हाउस रिजॉर्ट एवं होटलों की आड़ में लड़कियों से देह व्यापार कराने को लेकर सवाल उठाए। बावजूद उसके उत्तराखंड के कई गेस्ट हाउज़, रिजॉर्ट वगेरह में अब भी लड़कियों को देह व्यापार करने के लिए फोर्स किया जाता है।

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand: 130 रुपए के विवाद में वृद्ध की ईंट मारकर हत्या


अब यूएएसनगर से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जनपद की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने काशीपुर रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में राजस्थान की युवती से जबरन देह व्यापार कराये जाने का खुलासा हुआ है। युवती से अनैतिक कार्य कराने पर गेस्ट हाउस संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनसार गुरुवार रात सूचना मिली कि काशीपुर रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में संदिग्ध गतिविधि चल रही है। सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्या और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गेस्ट हाउस में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान एक कमरे में युवती बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह राजस्थान की रहने वाली है। गेस्ट हाउस संचालक उससे जबरन अनैतिक देह व्यापार कराता है। इस पर टीम ने गेस्ट हाउस संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। संचालक की पहचान इंद्रपाल सुखीजा के रूप में हुई है। यूनिट प्रभारी बसंती आर्या ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर- उत्तराखंड वन महकमे में सुर्खियों में वन दरोगा का ट्रांसफर, हनक पर हुआ तबादला ?


अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद उत्तराखंड सरकार, पुलिस प्रशासन सब पर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं और यह भी सवाल उठ रहा है कि कब तक आखिर हमारी देवभूमि की बेटियों को इस प्रकार डर डर कर खौफ के माहौल में जीना पड़ेगा। कितनी ही अंकिता भंडारी ऐसी हैं जो कि गरीब परिवार की स्थिति को सुधारने के लिए नौकरी करना चाहती हैं मगर उत्तराखंड में नौकरी के नाम पर तो कुछ और ही हो रहा है। गेस्ट हाउज़, रिजॉर्ट, होटल में काम करने वाली लड़कियों कर ऊपर जबरन स्पेशल सर्विस देने का दबाव बनाया जाता है। उत्तराखंड सरकार सोई हुई है, पुलिस ऐसे मामलों को या तो रफा दफा कर देती है या फिर लटका देती है। कुल मिला कर अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद भी सरकार की नींद नहीं टूटी है, अब भी कई महत्वाकांक्षी लड़कियों को नौकरी देने के बहाने जबरन देह व्यापार में घसीटा जा रहा है और हम सब मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रहे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999