जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए घर से निकले छात्र का शव बरामद

खबर शेयर करें -

लालकुआं। दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए घर से निकले स्नातक के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव पूरी रात अग्निशमन विभाग के कार्यालय के पास सड़क किनारे पड़ा रहा। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बेटे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा है।

यह भी पढ़ें -  दुल्हन की डिमांड पर बैंड-बाजा, बरात लेकर आया दूल्हा, युवती ने फेरे लेने से किया इनकार, बोली- मैं तो सरकारी नौकर से करूंगी…

बिंदुखत्ता के सुभाषनगर निवासी नीरज मेहरा (23) बीएससी का छात्र था। मृतक के बड़े भाई कमल मेहरा ने बताया कि सोमवार को उसका जन्मदिन था। घर में परिजनों के साथ केक काटने के बाद शाम 7:30 बजे वह दोस्तों के साथ पार्टी की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने उसका फोन मिलाया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। मंगलवार सुबह लगभग 8:30 बजे जब उन्होंने नीरज के नंबर पर फोन किया तो हल्द्वानी के मेडिकल चौकी में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने फोन उठाया और नीरज के साथ सड़क हादसा होने की सूचना दी। परिवार वाले तत्काल हल्द्वानी पहुंच गए।

यह भी पढ़ें -  नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में भीमताल के विकास के लिए दस करोड़ का बजट पेश

पुलिस ने बताया कि नीरज का शव मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे अग्निशम विभाग कार्यालय से महज कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे पड़ा था। नीरज की मौत से उसके पिता हर सिंह मेहरा और मां कमला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला सड़क हादसे का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई भी तहरीर नहीं दी गई है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999