संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ा मिला गुलदार का शव, वन विभाग में मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

पोखरी- रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग के पास सड़क किनारे गुलदार का शव संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ा मिला। घटना की सूचना के बाद से ही वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल वन-विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ा मिला गुलदार का शव
घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है। रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर मयाणी के पास गुलदार का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के वन दरोगा आनंद सिंह रावत अपने टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। और गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए नंदप्रयाग भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  चंपावत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष विभाग ने वन पंचायत भवन में योगाभ्यास का किया आयोजन

एक साल बताई जा रही गुलदार की उम्र
जानकारी के अनुसार वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि मृतक मादा गुलदार है और दूसरे मादा गुलदार के साथ लड़ने के दौरान उसकी मौत हो गई है। मृतक गुलदार की उम्र लगभग एक साल तक होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement