यहां होटल के पीछे मिला तेंदुए का शव, मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

जसपुर खुर्द में होटल होलीडे आनंद के पीछे एक खाली प्लाट में तेंदुए के शावक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे वन विभाग के रेंजर देवेंद्र रजवार ने तेंदुए को शव में कब्जे में लेर पोस्टमार्टम के लिए रामनगर भिजवा दिया।

आपको बता दें कि जसपुर खुर्द में होटल होलीडे आनंद के ठीक पीछे लगे ट्रांसफार्मर के नीचे एक तेंदुए के शावक का शव पड़ा मिला। शावक के पड़े होने की सूचना पर लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। लगभग 1 घंटे बाद सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामनगर भिजववा दिया।

यह भी पढ़ें -  बाबा केदार के दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब, एक दिन में 21106 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

बता दें कि तेंदुए के शावक की खाल के बाल ट्रांसफार्मर के ऊपर चिपके मिले हैं जिससे संभावना जताई जा रही है कि वह उछल कूद करते हुए ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया होगा और उसे करंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई।

विदित हो कि नगर क्षेत्र में लगतार तेंदुए की दस्तक सुनाई दे रही है। अभी कुछ दिन पहले एक तेंदुआ चैती मेला परिसर के पास टीले की तरफ तथा ब्लॉक के पास एक दिवार पर बैठा दिखाई दिया था। वन विभाग की टीम और प्रशासन वहां पहुंचा था लेकिन तेंदुए को पकड़ने की कोई कवायद नहीं की गई। आबादी क्षेत्र में रह रहे इन तेंदुओं को जल्दी ही न पकड़ा गया तो किसी दिन किसी व्यक्ति की जान पर बन सकती है।

यह भी पढ़ें -  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरिश्चंद्र दुर्गापाल ने दीप प्रज्वलित कर किया, गणेश भगवान को लेकर कही ये बात

वही आपको बता दे की बीते कल किच्छा में भी कलकत्ता पुलिस चौकी अंतर्गत गऊघाट क्षेत्र में खेत मे लगी तारबाड़ में फसने से गुलदार की मौत हो गई। पुलिस व वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस को सूचना मिली कि डॉली रेन्ज में गुलदार का शव पड़ा है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी से मिले आईजी संजय गुंज्याल के नेतृत्व में आईटीबीपी के अधिकारी

सूचना मिलते ही कलकत्ता पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश भट्ट और वन विभाग के डिप्टी रेंजर धीरेंद्र पंत मौके पर पहुँच गए। दिनेश भट्ट ने बताया कि गुलदार वयस्क है। अनुमान है कि वह खेत मे लगी तारबाड़ की चपेट में आ गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पायेगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999