प्रत्याशी को मतगणना के परिणाम से लगा गहरा आघात, मिला सिर्फ अपना वोट, परिवार वालों ने भी नहीं दिया वोट।

खबर शेयर करें -


रुद्रपुर:- उत्तराखंड निकाय चुनाव में अजब-गजब रंग देखने को मिले जहां एक प्रत्याशी को सिर्फ एक वोट पड़ा, वो भी खुद का वोट। हैरानी की बात तो ये थी कि उसके परिवार, रिश्तेदारों, दोस्तों और जानकारों तक ने उन्हें वोट नहीं दिया। मतगणना के परिणाम उनके लिए किसी चोट से कम साबित नहीं हुआ। किसी प्रत्याशी को मात्र एक वोट पड़ना चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें -  National Games : 38वें राष्ट्रीय खेलों का देहरादून में होगा शुभारंभ, हल्द्वानी में होगा समापन

उधम सिंह नगर जिले के 17 नगर निकायों में देर रात तक शांतिपूर्वक मतगणना होती रही, लेकिन जिले के एक नगर पालिका में वार्ड मेंबर का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को अपनों का भी आशीर्वाद नहीं मिल पाया।प्रत्याशी को अपने ही एक वोट से संतोष करना पड़ा, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। जी हां, नगला नगर पालिका में वार्ड मेंबर पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को सिर्फ एक वोट पड़े, यह उनका खुद का वोट था. 367 वोटरों के वार्ड में प्रत्याशी को अपने वोट के अलावा किसी ने वोट ही नहीं दिया।

यह भी पढ़ें -  तीन ट्रकों को अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा

उधमसिंह नगर जिले में अस्तित्व में आने के बाद नगर पालिका में पहली बार चुनाव हुए। 7 वार्ड की नगर पालिका में वार्ड मेंबरों ने पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा जैसे ही मतगणना हुई तो वार्ड 7 गोलगेट से सभासद का चुनाव लड़ रहे चार निर्दलीय प्रत्याशियों की धड़कन तेज होने लगी, लेकिन मजे की बात तो ये थी कि 367 वोटरों की संख्या वाले वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी वरुण कुमार को महज एक वोट ही पड़ा, उन्हें अपनों ने तक वोट नहीं किया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999