कार ने एक ही परिवार की तीन महिलाओं समेत चार को कुचला, दो स्कूटी में थे सवार

Ad
खबर शेयर करें -

खटीमा। टनकपुर रोड में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। एक कार ने दो स्कूटी पर सवार तीन महिलाओं समेत चार लोगों को कुचल दिया। मृतक एक ही परिवार के थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार चकरपुर-बनबसा जंगल के बीच जुरिया नाले के पास कार ने दोनों स्कूटी टक्कर को जोरदार टक्कर मारी। जिससे दो महिलाएं सड़क किनारे झाड़ी में जा गिरी। हादसे में गोयल कालोनी मुडेली निवासी नेम बहादुर चंद (70), उनकी पत्नी धाना देवी उर्फ सरस्वती देवी (55), बहू नर्मदा (27), भाई की पत्नी कल्पना चंद (42) की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  यहां परिवहन विभाग की बस दुर्घटनाग्रस्त कई यात्री हुए घायल…

बताया जाता है कि सभी दो स्कूटी पर सवार होकर रिश्तेदारी में महेंद्र नगर नेपाल गए थे। दोपहर में वापस लौटते समय हादसा हो गया। घटना के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम लिमिटेड के कार्यों की समीक्षा बैठक आज जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999