लालकुआं आईओसी डिपो के सामने हाईवे में बने कट पर स्कूटी सवार हल्दूचौड़ के युवक को कार ने मारी जबरदस्त टक्कर……. गंभीर हालत…….. देखें वीडियो………

खबर शेयर करें -

लालकुआं। हाईवे के कट अब भी बड़ी सड़क दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं, देर शाम हल्द्वानी से लालकुआं की ओर को आ रही कार आईओसी डिपो के सामने हाईवे में बने कट से स्कूटी द्वारा सड़क पार कर रहे बबूर गुम्टी निवासी प्रकाश पांडे को मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई, तथा कार के भी परखच्चे उड़ गए।

video link- https://youtube.com/shorts/F5QdEdzh660?si=-qhrBD0ogzf1K3LH

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : यहाँ मामूली बात पर हुई कहासुनी के बाद ग्राम प्रधान और विधायक के भाई के बीच हुए विवाद ने लिया मुकदमे का रूप

स्कूटी से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर कार डिवाइड से टकरा गई। क्षतिग्रस्त कार उधम सिंह नगर जनपद से रजिस्टर्ड है, घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शी स्कूटी सवार प्रकाश पांडे को निजी वाहन द्वारा हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल को ले गए। मौके पर पहुंची 112 सेवा की उप निरीक्षक अंजू यादव ने क्षतिग्रस्त कार को हल्दुचौड़ पुलिस चौकी में खड़ा करवा दिया, जबकि स्कूटी को ग्रामीण अपने साथ ले गए। घायल प्रकाश पांडे की हालत गंभीर बताई जा रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999