अज्ञात बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लूटी कार, पंतनगर का मामला

खबर शेयर करें -

पंतनगर : बागेश्वर से लौट रहे व्यक्ति के वाहन को अज्ञात बदमाशों ने तमंचे की नोक पर रोककर उससे  कार लूट कर ले गये। बरेली, उत्तर प्रदेश निवासी महेंद्र प्रताप ने बताया कि वह शनिवार को अपने दोस्त और उसकी पत्नी को छोड़ने के लिए कार से बागेश्वर गया हुआ था। शाम को वह वापस बरेली के वापस आने लगा। रात साढ़े 10 बजे के आसपास वह पंतनगर, नगला में पहुंचा। इस दौरान उसने अपनी कार पार्क की और आराम करने लगा। इसी बीच तीन युवक वहां पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने उसे तमंचे के बल पर कार से बाहर खिंच लिया और पास में ही एक पेड़ पर बांध दिया।

यह भी पढ़ें -  एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महाप्रबंधक दीपक मुरारी की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय सभागार में हुआ

इसके बाद बदमाश उसकी कार लेकर फरार हो गए। बाद में कुछ लोगों को वह पेड़ से बंधे दिखे तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसपी सिटी ममता बोहरा पंतनगर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और जानकारी ली। साथ ही पीड़ित महेंद्र प्रताप के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई है। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। तीन बदमाशों में से दो के पास तमंचा है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999