हल्द्वानी: ज्योति मेर की हत्या का मामला गरमाया, पुलिस बहुउद्देशीय भवन पहुंचे आक्रोशित लोग, एसएसपी को हटाए जाने की मांग……..देखे वीडियो

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। ज्योति मेर की हत्या के मामले में घटना के 18 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न हो पाने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। शनिवार को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए पहाड़ी आर्मी ने बुद्धपार्क में धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद भारी संख्या में पहुंचे पहाड़ी आर्मी के सदस्यों ने पुलिस बहुउद्देशीय भवन के बाहर जोरदार नारेबाजी कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। एसएसपी को हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए। नगर अध्यक्ष भुवन पाण्डेय के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस न्याय के लिए आंदोलित जनो के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है। उन्होंने पुलिस के अपराधियों को पकड़ने की जगह न्याय पाने की गुहार लगा रहे लोगों के साथ किये गये अभ्रदता पर भी आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के जल्द आरोपियों की गिरफ्तार किए जाने के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।

Video link-https://youtu.be/7iRYv_iQ5fQ?si=nkmkvW55F0gp3Nbs

यह भी पढ़ें -  टनकपुर पुलिस की तत्परता से कुछ ही घंटो के भीतर बुजुर्ग महिला से धोखे से की गयी ठगी की वारदात का हुआ पर्दाफाश,यूपी से पकड़े गए शातिर ठग

इस दौरान एसिसटेंट कमांडेंट आरपी सिंह, हिमांशु शर्मा,राजेंद्र कांडपाल, दीपा पाण्डेय, प्रेमा मेर, कविता जीना, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी दीपा पांडे, दीप पाण्डेय, सुरेश गैंडा , गिरीश पंत, प्रदीप कोठारी, जी आर टमटा, महेश जीना, वीर सिंह बिष्ट, आयेंन्द्र शर्मा, कंचन पतलिया, हेमंत सिंह मेर, हरेन्द्र राणा, जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल, जिला महामंत्री राजेंद्र राजेंद्र कांडपाल, सूबेदार मेजर दिनेश जोशी, फौजी कमलेश जेठी, युवा नगर अध्यक्ष विनोद नेगी, पंडित विशाल शर्मा, दीपा पांडे, कमलेश खंडूरी, इंजीनियर गोकुल मेहरा, दीपक चंद गोस्वामी, कैलाश डालाकोठी, पवन सिंह जाला, प्रेमा मेर, हेमा कबडवाल, विनोद भट्ट, गीता, कविता जीना, बबीता जोशी, कंचन रौतेला, मदन लोहिया, भावना , नीमा बिष्ट, मोंटी बोहरा, हरेद्र राणा विजय भंडारी, हेमा सहित अन्य लोग मौजूद रहे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999