स्कूल प्रबंधक पर लगाया उत्पीड़न का आरोप कर्मचारी भविष्य निधि का रुपया नहीं देने का आरोप

खबर शेयर करें -


पुलिस में शिकायत करने के बावजूद भी नहीं हुआ समस्या का समाधान आज फिर कोतवाली लालकुआं तथा हल्दूचौड़ पुलिस चौकी पहुंचा ग्रामीण


लालकुआं बिंदुखत्ता के संजय नगर गांव निवासी बहादुर राम ने हल्दूचौड़ क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित स्कूल के प्रबंधक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है तथा इस संबंध में कोतवाली लालकुआं तथा हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में भी शिकायत की है हालांकि पुलिस ने भी मामले में हीला हवाली अपनाते हुए दलित की फरियाद पर गंभीरता नहीं दिखाई है इतना जरूर है कि आरोपी प्रबंधक से मामले का निपटारा करने को कहा गया है पीड़ित बहादुर राम ने अवगत कराया है कि वह एक निर्धन दलित वर्ग का व्यक्ति है उसके बेटे का एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है उसे इलाज के लिए रुपयों की सख्त आवश्यकता है

यह भी पढ़ें -  जहां इलाज के दौरान युवती की हुई मौत,लोगों ने जमकर किया हंगामा

उसने बताया कि उसने हल्दूचौड़ क्षेत्र के एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 1 अप्रैल 2016 को परिचालक के पद पर नौकरी ज्वाइन की 6 वर्ष तक उसने अपनी सेवाएं दी और 14 अक्टूबर 2022 को पारिवारिक एवं शारीरिक परेशानी के चलते उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने पीएफ की धनराशि जमा की और जब वे पीएफ का पैसा लेने कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय हल्द्वानी गए तो पता चला कि उनकी फाइल वहां नहीं पहुंची है और उनसे कहा गया कि वह अपने इस्तीफे की कॉपी कार्यालय में जमा कराएं इसके बाद वे लगातार विद्यालय के चक्कर काट रहे हैं प्रबंधक बार-बार टहलाने लगा है जब उन्होंने 1 फरवरी 2023 को लालकुआं में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की तो वहां तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक द्वारा दूरभाष पर प्रबंधक से बात कर मामले को जल्दी निपटाने को कहा गया इस पर प्रबंधक द्वारा उन्हें विद्यालय बुलाया गया तब से लेकर अब तक कई चक्कर काट चुके हैं लेकिन उनका पीएफ का पैसा अब तक नहीं मिला है आज भी पुनः लालकुआं कोतवाली गए उसके बाद उन्होंने हल्दूचौड़ चौकी में भी अपना आवेदन दिया इस पर हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में तैनात उपनिरीक्षक श्री पंत ने आरोपी प्रबंधक से दूरभाष पर वार्ता की प्रबंधक द्वारा यह कहकर कि फाइल सबमिट नहीं की गई है लिहाजा मंगलवार को फिर बुलाया है इधर दलित बहादुर राम का कहना है कि प्रबंधक द्वारा उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जा रहा है अब यदि उनका मामला जल्दी नहीं सुलझता है तो फिर उन्हें तहसील गेट के समक्ष धरना देने को बाध्य होना पड़ेगा या वह परिवार सहित विद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना देंगे इधर दलित ग्रामीण के साथ प्रबंधक द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के व्यवहार से लोगों में भी रोष व्याप्त हो रहा है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999