
10 मार्च को जैसे ही विधानसभा चुनावों के नतीजे भाजपा के पक्ष में आए तब से ही प्रदेश में सीएम के नाम को लेकर उठापटक शुरू हो गई थी। और आज इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को दिल्ली बुलाया गया है।वे आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष से मुलाकात करेगे। विधानसभा चुनावों में पुष्कर सिंह धामी की हार के बाद यह मुलाकात और भी एहम हो जाती है सूत्रों के अनुसार पार्टी हाईकमान पुष्कर धामी के अलावा किसी और नाम पर विचार विमर्श कर रही है। इसी कड़ी में अनिल बलूनी का नाम काफी सुर्ख़ियो में चल रहा है।