कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। केदारनाथ धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है, जिससे तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्र में भी नजर आ रहा है। राजधानी देहरादून समेत अन्य जगहों पर कल शाम से ही ठंडी हवाओं का दौर चल रहा है। देर शाम तेज हवाओं के साथ कुछ जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी भी देखने को मिली।
पहाड़ के कुछ इलाकों में बारिश का दौर जारी है। पर्यटक स्थल मसूरी में देर शाम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में आगे भी हिमपात की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक मौसम सर्द बना रहेगा, जिससे तापमान और गिर सकता है। पाल गिरना भी शुरू हो जाएगा। ऐसे में एक बात तो साफ है कि कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। आज सुबह से ही राजधानी देहरादून में भी बादल छाए हुए हैं। ठंड भी महसूस की जा रही है।