जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने विकास भवन सभागार पिथौरागढ़ में शिविर का आयोजन कर पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों की समस्याएं सुनी

खबर शेयर करें -

जनपद पिथौरागढ़ के पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों की समस्या के समाधान हेतु बुधवार को जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने विकास भवन सभागार पिथौरागढ़ में शिविर का आयोजन कर पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों की समस्याएं सुनी। शिविर में पूर्व सैनिकों द्वारा सैनिक संगठन से संबंधित समस्याओं के साथ ही अपने क्षेत्र व व्यक्तिगत समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने उन्हें आस्वस्त किया कि उनके स्तर पर जितनी भी समस्याओं का समाधान संभव होगा उनका शीघ्र ही निस्तारण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक तीन मांह में बैठक का आयोजन किया जाएगा, उक्त संबंध में जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
शिविर में पूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किए गए, जिन्हें जिलाधिकारी द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विभाग को उपलब्ध कराते हुए एक निश्चित समयावधि में समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
प्रार्थी का नाम व फो
शिविर में श्रीमती लक्ष्मी मेहता पत्नी श्री गोपाल सिंह मेहता पूर्व सैनिक ग्राम कालिका के तोक जोशी खेत में भूस्खलन
व भुकराव के कारण मकान को उत्पन्न खतरे की रोकथाम की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी धारचूला से आख्या प्राप्त कर शीघ्र कार्यवाही किए जाने का आश्वासन संबंधित को दिया। पूर्व सैनिक द्वारा नगर के निकट ग्राम दाड़िमखोला एवं नई कॉलोनी में पेयजल की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने पेयजल निगम को जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल टैंक का निर्माण किए जाने एवं जल संस्थान को सभी परिवारों को पेयजल संयोजन देने के निर्देश दिए, जिस पर दोनों विभागों के अधिकारियों द्वारा शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करने की बात कही। शिविर में रिटायर सूबेदार,उमाकान्त द्विवेदी,द्वारा सेमली मोटर मार्ग का निर्माण किए जाने, रिटायर
आ.कैप्टन विक्रम सिंह मेहता द्वारा ऐंचोली एसएसबी कैम्प से किरगांव तक स्वीकृत सड़क के शीघ्र निर्माण किए जाने संबंधी आवेदन पर जिलाधिकारी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से शीघ्र ही मार्ग का निर्माण किया जाएगा। शिविर में बलतड़ी तक सड़क का निर्माण किए जाने, सैनिक परिवारों हेतु भर्ती प्रशिक्षण व पिथौरागढ़ में भर्ती कराए जाने,झूलाघाट में शहीद भवानी चंद के नाम पर स्मृति पटल बनाए जाने सम्बंधित विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में जिलाधिकारी ने सभी पूर्व सैनिकों से अपील की कि जिले में सेना में युवाओं को भर्ती हेतु भर्ती प्रशिक्षण में वह अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए अपने अनुभवों का लाभ जिले के विकास में दें। इसके अतिरिक्त जिले में सैन्य म्यूजियम बनाए जाने के क्षेत्र में भी कार्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों की जो भी समस्याएं होंगी विभागीय स्तर पर प्राथमिकता से उनका निराकरण किया जाएगा।
शिविर में मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त ले.कर्नल बीपी भट्ट,
एपीडी दिनेश दिगारी,पूर्व सैनिक संगठन से रिटायर मेजर ललित सिंह,मयूख भट्ट,रमेश सिंह,देव भाटिया,राजेदर जोशी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  प्रोफेसर पर लगा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप, लड़कियों से करता था छेड़छाड़

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999