कांग्रेस ने सरकार पर लगाए आरोप, यूसीसी की आड़ में उत्तराखंडियों के साथ किया गया छलावा

खबर शेयर करें -




कांग्रेस ने सरकार पर उत्तराखंडियों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया है। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश की मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की धामी सरकार पर समान नागरिक संहिता की आड़ में उत्तराखंडियों के साथ बड़ा छलावा करने का आरोप लगाया है।

सरकार ने किया उत्तराखंडियों के साथ छलावा
गरिमा दसौनी ने कहा है कि उत्तराखंड के जनमानस पर एक और वज्रपात करते हुए धामी सरकार ने समान नागरिक संहिता में निवासी की जो परिभाषा दी है उसमें उन्होंने उत्तराखंड में मात्र एक साल से अधिक समय से रहने वाले व्यक्ति को यहां का निवासी मान लिया है। दसौनी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता आज सशक्त भू-कानून और मूल निवास की मांग पर अडिग है। ऐसे में समान नागरिक संहिता जो कि अब एक कानून बन चुका है उसमें इस तरह का प्रावधान उत्तराखंड के लोगों के साथ एक बड़ा धोखा है

यह भी पढ़ें -  दून मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कमी के चलते मेडिकल और नर्सिंग स्टाफ भर्ती

समान नागरिक संहिता संविधान के अनुच्छेद 14 व 44 का है उल्लघंन
कांग्रेस का कहना है कि ऐसे काम भारतीय जनता पार्टी की सरकारों की मंशा को उजागर करता है। दसौनी ने कहा कि धामी सरकार द्वारा लाया गया समान नागरिक संहिता संविधान के अनुच्छेद 14 और 44 का सीधा-सीधा उल्लंघन है जो समान अधिकार की बात करता है। आज धामी सरकार द्वारा उत्तराखंड पर यूसीसी थोप देने के बाद उत्तराखंड बाकी देशवासियों से अलग-थलग हो गया है।

यह भी पढ़ें -  लाठी से सिर पर किये कई प्रहार,घायल अवस्था में बालक को छोड़कर भागा गुलदार

यही नहीं उत्तराखंड में भी ये पंडोरा बॉक्स आधी-अधूरी आबादी पर ही लागू होगा जो इसकी मूल भावना को ही समाप्त कर देता है। दसौनी ने कहा की निवासी की जो परिभाषा समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट में अंकित की गई है उससे उत्तराखंड के जनमानस में बेहद आक्रोश और ऊहा पोह की स्थिति है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999