उत्तराखंड-यहाँ वाहन पर गिरा बोल्डर, मौत

Ad
खबर शेयर करें -

चार धाम दर्शन के लिये आये यात्री की दर्दनाक मौत होने की खबर आ रही है बताया जाता है कि बुलेरो वाहन संख्या UK-O9TA-1106 जिसमें कुल 08 यात्री सवार थे। जो यमुनोत्री धाम से दर्शन करने के पश्चात गंगोत्री धाम दर्शन करने जा रहे हेतु गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सायं समय लगभग 07:00 बजे सुनगर के पास अचानक पहाडी से पत्थर आने से उक्त वाहन के दरवाजे पर लगने से वाहन का दरवाजा अन्दर की और चला गया जिस कारण वाहन में बैठे एक यात्री को चोट लगने से मौके पर मृत्यु हुयी है। जिसे 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी में लाया गया बाद में पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को शव विक्षेदन ग्रह भेज दिया मृतक की पहचान उमेद रैकवार पुत्र श्री महेश रैकवार, उम्र 30 वर्ष, निवासी- नया बाजार दमोह, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि गंगोत्री हाईवे डाबरकोट के पास मलबा आने से यहां हादसा हुआ घटना के बाद डाबरकोट में पत्थर गिरने बंद हो गए हैं तथा यात्रियों/वाहनों को पालीगाड/स्यानचट्टी/राणाचट्टी/जानकीचट्टी/बडकोट सुरक्षित स्थानों पर रोका गया बाद में यात्रा सुचारू होने के बाद अपने प्रारंभ कर दी है। उत्तरकाशी न्यूज़

यह भी पढ़ें -  दूसरे हमले की तैयारी?, Operation Sindoor के बाद सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999