पालिका के संविदा कर्मियों को शीघ्र मिलेगा वेतनपालिकाध्यक्ष के आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित

खबर शेयर करें -

नैनीताल। नगर पालिका नैनीताल के आउटसोर्स व संविदा कर्मियों को एक माह का वेतन तत्काल दे दिया जाएगा। शेष दो माह का वेतन भी शीघ्र दिया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष के साथ देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ की बैठक में यह सहमति बनी है। जिसके बाद सफाई कर्मचारी संघ ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है।        

यह भी पढ़ें -  भवाली सेनिटोरियम भवाली चिकित्सालय का धन सिंह रावत ने किया स्थलीय निरीक्षण

देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के नेतृत्व में आउटसोर्स व संविदा कर्मियों ने पालिका कार्यालय में अपने तीन माह के वेतन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी व अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा ने कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाया। करीब 3 घंटे चली वार्ता में संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का एक माह का वेतन तत्काल और एक माह का शेष वेतन का भुगतान शीघ्र करने, कर्मचारियों के वेतन से हुई कटौतियां शीघ्र भुगतान करने, पेंशन एरियर सेवानिवृत्त का परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए फंड की उपलब्धता के आधार पर किये जाने, कर्मचारियों को बरसाती शीघ्र वितरित किये जाने पर सहमति बनी। पालिका की ओर से इस आशय का लिखित पत्र भी दिया गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999