इस जगह सड़ी गली हालत में मिला शव, इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

खबर शेयर करें -

देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। सहारनपुर मार्ग पर लाल पुल के नीचे बिंदाल में एक युवक का शव सड़ी गली हालत में मिला और शव में कीड़े पड़े हुए थे। फिलहाल अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रथमदृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।

सड़ी गली हालत में मिला युवक का शव
जानकारी के मुताबिक एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने बिंदाल नदी से दुर्गंध आने की शिकायत की थी। कुछ देर बाद लोगों ने देखा की पानी में आधा डूबा हुआ एक शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की शव की हालत बेहद खराब थी और उसमें कीड़े तक पड़ चुके थे।

यह भी पढ़ें -  कर्नाटक के यात्रियों की बस हुई सड़क हादसे का शिकार, कई घायल, गंगोत्री धाम जा रहे थे दर्शन के लिए

युवक के शिनाख्त के प्रयास जारी
पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक ने जींस और शर्ट पहनी हुई है और उसके हाथ में अंग्रेजी में शिव और पंजे के ऊपरी हिस्से में ओम की आकृति गुदी हुई है। फिलहाल युवक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  सड़क निर्माण को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता कीर्ति पाठक के नेतृत्व में विधायक दुम्का को ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

सात से आठ दिन पुराना बताया जा रहा शव
एसपी सिटी ने बताया की युवक की हत्या से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है। देहरादून और आसपास के जिलों में युवक की तस्वीर भेज दी गई है। देखा जा रहा है युवक की कोई गुमशुदगी तो दर्ज नहीं है।

जानकारी के मुताबिक जिस जगह शव मिला वह बाजार चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर है। आसपास के सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शव करीब सात से आठ दिन पुराना लग रहा है।

यह भी पढ़ें -  14 सितंबर तक ऐसा रहेगा मौसम

पुलिस जांच में जुटी
एसपी सिटी ने बताया कि युवक के शव से फिलहाल कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। फिलहाल शिनाख्त होने तक 72 घंटे तक शव को मोर्चरी में ही रखा जाएगा। पुलिस की टीम मामले की गहना से जांच में जुट गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999