नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,परिजनों ने काटा हंगामा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : फूलचौड़ में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस पर मायके और ससुराल पक्ष के लोगों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया।

जानकारी के मुताबिक पंचशील कॉलानी निवासी 25 वर्षीय युवती का विवाह दस माह पूर्व हुआ था। बताया जा रहा है कि रविवार

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा से गणित हटाने की मांग हुई तेज, अभ्यर्थियों ने कहा पुराने पैटर्न से परीक्षा कराना उनके साथ विश्वासघात।


सुबह उठने के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। इस बीच युवती की सास होली खेलने चली गई थी। जबकि वह घर के अन्य सदस्यों के साथ कामकाज में लगी हुई थी। कुछ देर बाद घर की दूसरी मंजिल में बेसुध अवस्था में मिली । आनन-फानन में परिजन उसे एसटीएच ले आए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होना था। युवती के ससुराल और मायके वाले मोर्चरी पहुंचे हुए थे। तभी युवती की मौत को लेकर दोनों पक्षों में हंगामा हो गया। दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे।

यह भी पढ़ें -  मौसी ने करा दी बांग्लादेश में किशोरी की शादी, पड़ोसी के मोबाइल से उत्तराखंड में भाई को सुनाई आपबीती


पुलिस के आने के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया। मेडिकल चौकी प्रभारी हरिराम ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999