सब्जियां लेकर आ रही टाटा सुमो पलटी चालक की मौत

खबर शेयर करें -

नैनीताल जिले से सड़क दुर्घटना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है इस जानकारी के अनुसार बता दे कि आज तड़के सुबह सब्जी मंडी की ओर सब्जियां लेकर आ रही एक सूमो गाड़ी अनियंत्रित हो कर पलट गई। इसमें नैनीताल से सटे गांव के एक युवक (चालक) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इसका एक साथी बाल बाल बच गया। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को मोर्चरी भिजवाया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह पांच बजे सूचना मिली कि हल्द्वानी रोड में बल्दियाखान के पास सूमो यूए-04, डी, 8595 पलट गई है।

यह भी पढ़ें -  कोरोना महामारी की दूसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए जनपद देहरादून तथा जनपद हरिद्वार के मुख्यालय सहित वाह्य न्यायालयों मे दो सप्ताह के लिए नियमित कामकाज को रोक दिया

इस गाड़ी में नैनीताल के पास के गांव से सब्जी भरकर हल्द्वानी मंडी लाई जा रही थी।सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एसओ विजय मेहता, अन्य पुलिसकर्मी व समीपवर्ती रूसी गांव के जनों ने सड़क से मैक्स को हटाया। अंदर युवकों को बाहर निकालने तक चालक सुंदर सिह मेहरा पुत्र हरक सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी रूसी गांव नैनीताल ने दम तोड़ दिया।

चालक के अलावा गाड़ी में सवार खगन सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी रूसी गांव बाल बाल बच गया। पुलिस ने बताया कि सुंदर हर दिन की तरह रूसी गांव से सब्जी लेकर हल्द्वानी के लिए निकला तो बल्दियाखान के पास चालक की साइड का दरवाजा खुल गया।दरवाजा बंद करते हुए गाड़ी पर नियंत्रण खोया और गाड़ी जाकर पेड़ से टकरा कर पलट गई। हादसे में चालक सुंदर सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि साथी खगन सिंह को मामूली चोटें आई हैं। शव को बीडी पांडे हॉस्पिटल नैनीताल भिजवाया गया है।तीन भाई बहनों में सबसे बड़े मृत युवत सुंदर के बारे में गांववालों ने बताया कि उसका एक भाई तल्लीताल में कम्प्यूटर सेंटर चलाता है। जबकि सुंदर खुद करीब दस साल से सब्जी का काम करता था। दो साल पहले ही उसने सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदी थी। बहरहाल बताया यह भी जा रहा है चार बजे हुई इस घटना के बाद सुंदर काफी देर तड़पता रहा मगर कोई गाड़ीवाला मदद के लिए नहीं रुका। सुंदर की मौत से माता पिता, भाई व बहन सदमे में हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999