बदरीनाथ धाम की यात्रा के दौरान महिला की मौत

खबर शेयर करें -

एक महिला की बदरीनाथ धाम की यात्रा के दौरान मौत हो गई। जबकि एक श्रद्धालु की यमुनोत्री धाम के दौरान मौत हो गई। दोनों के मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। बता दें मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।


सोमवार को चार धाम यात्रा के दौरान दो और श्रद्धालु की मौत हो गई। बता दें मृतका की पहचान लक्ष्मी देवी (75) निवासी गुजरात के रूप में हुई है। महिला अपने परिवार के साथ दर्शन करने के लिए बदरीनाथ धाम पहुंची थी। अचानक महिला की तबियत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया ।

यह भी पढ़ें -  अधिकारी मौज में, खतरे में नौनिहालों की जान, भेजे जा रहे सड़े और काई लगे अंडे

यमुनोत्री की यात्रा पर श्रद्धालु की मौत
उधर यमुनोत्री धाम पर आए सूर्यकांत खामर निवासी गुजरात की भी यात्रा के दौरान मौत हो गई। बता दें चार धाम यात्रा में यमुनोत्री धाम की यात्रा के दौरान अभी तक चार श्रद्धालुओं की हृदय गति रुकने से मौत हुई है। मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। जिसके बाद से प्रशासन की व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठने लगे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999