सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक की मौत

खबर शेयर करें -

घर से दुकान लौट रहे स्कूटी सवार युवक को खनन सामग्री से भरे डंपर ने रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम मोतियापुरा बलखेडा निवासी कमलजीत सिंह (22) पुत्र बलविंदर सिंह सकैनिया कस्बे में लोहे के ग्रिल बनाने की वर्कशाप चलाता था। शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे कमलजीत अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर से दुकान की और लौट रहा था। गदरपुर सकैनिया मसीत लिंक रोड पर ग्राम बरेली नगर और सरोवर नगर के मध्य अचानक सामने से खनन सामग्री लेकर सकैनिया की और जा रहे डंपर ने स्कूटी सवार कमलदीप को चपेट में लेते हुए रौंद दिया। डंपर की टक्कर से कमलदीप बुरी तरह कुचल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  19 दिन में आठ लाख श्रद्धालुओं ने किए चारधाम के दर्शन

दुर्घटना के बाद डंपर रोड के किनारे खड्डे में पलट गया और चालक फरार हो गया। राहगीरों ने दुर्घटना होने की सूचना पुलिस और कमलदीप के परिजनों को दी। मृतक कमलजीत तीन भाई बहनों के परिवार में सबसे बड़ा था। कमलदीप की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों एवं ग्रामीणों की मदद से कमलजीत के शव को सीएचसी गदरपुर लाया गया, जहां पहुंचे परिजनों सहित ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक कमलजीत के शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999