लक्सर के रायसी में बीती रात ट्रैक्टर ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन शुक्रवार को पुलिस चौकी पहुंचने पर कुछ ऐसा हुआ जिससे गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क में रख कर हंगामा काट दिया।
बता दें मामला तब गरमाया जब मृतक के परिजन रायसी पुलिस चौकी पहुंचे। चौकी पहुंचकर परिजनों ने देखा कि वहां से आरोपी चालक और उसका ट्रैक्टर दोनों ही मौजूद नहीं है। परिजनों ने मामले की जानकारी लक्सर पुलिस को दी। लेकिन वहां से भी उन्हें कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क में रखकर सैकड़ों लोगों के साथ सड़क जाम कर दी।
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जो ट्रैक्टर पुलिस दिखा रही है यह वह ट्रैक्टर नहीं है जिससे हादसा हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस महिंद्रा 555 ट्रेक्टर अपनी हिरासत में दिखा रही है। जबकि घटना के समय महिंद्रा 585 ट्रैक्टर था जो कि नया था। हिरासत में दिखाया गया ट्रैक्टर बेहद पुराना है।
मौके पर पहुंचा पुलिस बल
परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले को रफा दफा करना चाहती है। जब तक पुलिस आरोपी ट्रैक्टर और चालक को गिरफ्तार नहीं करेगी तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे। सूचना पाकर मौके पर पुलिस फोर्स भी पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस जाम को खुलवाने की कोशिश कर रही है। लेकिन मृतक के परिजन पुलिस की बात सुनने के लिए तैयार नहीं है।