दर्दनाक सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौत ,स्वजनों में कोहराम

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत बाजपुर से दुखद खबर सामने आई है
यहां सड़क किनारे खड़ी कंबाइन से बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन छात्र घायल हो गये। तीनों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां दो की मौत हो गयी। तीसरे ने हायर सेंटर ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। एक ही गांव के तीन दोस्तों की मौत से गांव में कोहराम है।

यह भी पढ़ें -  फेसबुक पर 12 साल की प्रेम यात्रा...अब बरेली के अभिषेक से शादी करने पहुंचीं अमेरिका की मीसा

गांव मड़ैया हट्टू निवासी अमनदीप सिंह (14) पुत्र मलकीत सिंह और राजेंद्र सिंह (15) पुत्र मलकीत सिंह धूरिया इंटर कॉलेज में नौवीं और दसवीं के छात्र थे। शुक्रवार को अमनदीप स्कूल गया था, जबकि राजेंद्र किसी कारणवश अपने घर पर ही था। दोपहर में राजेंद्र गांव के ही बलदेव सिंह (18) पुत्र बंता सिंह के साथ बाइक पर अमनदीप को स्कूल से लाने निकल गया। छुट्टी के बाद कुछ देर घूमने-फिरने के बाद शाम को तीनों गांव लौट रहे थे। रास्ते में मड़ैया हट्टू से कुछ पहले एक मोड़ पर सड़क किनारे खड़ी कंबाइन से उनकी बाइक जा भिड़ी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों और सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राजेंद्र और अमनदीप को मृत घोषित कर दिया। बलदेव को गंभीर हालत में रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -  देहरादून राजपुर रोड स्थित होटल एंबेसडर में 22 वर्षीय युवती की हत्या


केलाखेड़ा थाना प्रभारी भुवन जोशी ने बताया कि कंबाइन को कब्जे में ले लिया गया है । वहीं एक ही गांव के तीन छात्रों की मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999