चमोली में भूस्खलन की तबाही: मां ने आख़िरी सांस तक थामे रखे अपने जुड़वां बेटे, तीनों की मलबे में मौत

खबर शेयर करें -

चमोली न्यूज़– उत्तराखंड के चमोली ज़िले में भारी बारिश और भूस्खलन ने एक शांत पहाड़ी गांव कुंतरी लगा फाली को मातम में डूबो दिया। शुक्रवार को जब एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम राहत-बचाव अभियान चला रही थी, तब मलबे के नीचे से जो दृश्य सामने आया, उसने हर किसी की आंखें नम कर दीं।

बचावकर्मियों ने 38 वर्षीय कांता देवी का शव बरामद किया, जो अपने 10-10 साल के जुड़वां बेटों को दोनों हाथों से थामे हुए थीं। मां और बच्चों की निर्जीव देह देखकर गांव शोक में डूब गया। रिश्तेदारों और ग्रामीणों की चीखें दूर तक सुनाई देती रहीं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-यहाँ टोल प्लाजा के पास आ धमका हाथी, मौके पर मची अफरा-तफरी

गुरुवार सुबह अचानक पहाड़ी से आई बाढ़ और भूस्खलन ने कुंतरी समेत आसपास के गांवों को तहस-नहस कर दिया। कांता देवी का घर पूरी तरह जमींदोज़ हो गया था। उनके पति कुंवर सिंह को मलबे में 16 घंटे तक फंसे रहने के बाद चमत्कारिक रूप से ज़िंदा बाहर निकाल लिया गया। लेकिन शुक्रवार को उन्होंने अपनी पत्नी और दोनों बेटों को खो दिया। अब उनके पास न घर बचा है, न परिवार।

यह भी पढ़ें -  अधिकारी को रिश्वत देने के लिए गांव वालों ने इकट्ठा किये 3 लाख रुपये और फिर…

पिछले 32 घंटे से बचाव दल लगातार मशक्कत कर रहे थे। कटर मशीनों की मदद से कीचड़ और मलबा हटाकर रास्ता बनाया गया। शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे कांता देवी और उनके बेटों के शव बरामद हुए। इसके साथ ही पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

गांव के ज़्यादातर घर तबाह हो चुके हैं। नंदानगर और बाजबगड़ को जोड़ने वाली सड़क पर चार जगहों पर भारी तबाही हुई है। कई जगहों पर पहाड़ियों से बहकर आई नदियों ने रास्तों को काट दिया है। गांव अब रहने लायक नहीं बचा है, जिससे लोग राहत शिविरों में शरण ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  अजय भट्ट ने हल्द्वानी में हिंसा में घायल मीडिया कर्मी और पुलिस कर्मियों को जाना हाल

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे चमोली को गहरे शोक में डाल दिया है। मां और बच्चों की मलबे से बरामद यह तस्वीर आपदा की निर्ममता और मानवीय पीड़ा की सबसे बड़ी मिसाल बन गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999