,
हल्दूचौड़ स्थित श्रील नित्यानंद पाद आश्रम गौ धाम हल्दूचौड़ से जुड़े सेवकों समाजसेवियों एवं कार्यकर्ताओं ने आज सुबह भी मिशन गौवंश चलाते हुए 60 से ज्यादा निराश्रित गौ वंशीय जानवरों को विभिन्न स्थानों से लाकर गौधाम पहुंचाया श्रील नित्यानंद पाद आश्रम के सेवक गोपीनाथ दास प्रभु जी के नेतृत्व में चले इस अभियान में बड़ी संख्या में गौधाम से जुड़े सेवकों समाजसेवियों एवं कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के जग्गी बंगर , गोपीपुरम रामपुर रोड शिवालिक पुरम, हनुमान मंदिर बच्चीधर्मा दीना दोलिया स्थानों से निराश्रित घूम रहे गौ वंशों को यहां गौधाम में पहुंचा गौरतलब है कि निराश्रित गौवंश जो इधर-उधर घूम रहे हैं उनसे आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती है तथा कई लोग गोवंश से टकराकर असमय जिंदगी से हाथ धो चुके हैं गोपीनाथ दास प्रभु ने बताया कि गोधाम में पर्याप्त जगह नहीं होने से टीनशैड एवं फर्श का निर्माण करवाया गया लिहाजा अब ढाई सौ गोवंश को वहां रखा जा चुका है। इसी क्रम में आज भी 60 गौवंस से ज्यादा निराश्रित गौ वंश ले गए हैं उन्होंने बताया कि अभियान अब यही रोक दिया जायेगा जब तक नव निर्माण कोई सेड तैयार ना हो जाए, यहां बताते चलें कि बेसहारा गोवंश जो आवारा हाईवे तथा अन्य स्थान पर घूम रहे हैं वे एक और जहां दुर्घटना का कारण बने हैं वहीं ग्रामीण इलाकों से लगे काश्तकार बेहद परेशान हैं क्योंकि उनकी फसलों को यह निराश्रित गौवंश पलक झपकते ही चौपट कर जाते हैं इसको लेकर के आश्रम के व्यवस्थापक रामेश्वर दास जी ने सभी गौ भक्तों से बात की और इस दिशा में कदम उठाया और सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन किया है की कोई भी गोवंश को रोड पर ऐसे ना छोड़े और गौ सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे ।। इस मुहिम में गौधाम तक गौ वंश को पहुंचाने वाले लोगों में गौधाम के मुख्य सेवक के रूप में गोपीनाथ दास प्रभु नारद मुनि दास कमल चरण दास जी गौ सेवक कमलेश भट्ट जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहन चंद्र दुर्गापाल पूर्व ग्राम प्रधान बाला दत्त खोलिया गुलशन पांडे प्रकाश पांडे दया भट्ट देवेंद्र बिष्ट शुभम अंडोला दिनेश सिंह सूरज युवा समाज सेवी गोपाल जोशी बसंत पांडे छात्र संघ अध्यक्ष कार्तिक रजवार महेश जोशी खीम सिंह बिष्ट रोहित बिष्ट समाजसेवी बीसी पंत रिंपी बिष्ट भास्कर पांडे समेत अनेकों लोग मौजूद रहे
देवभूमि उत्तराखंड की सबसे बड़ी गौशाला गौधाम हल्दूचौड़ के भक्तों ने दुसरे दिन भी 4 दर्जन से ज्यादा निराश्रित गौ वंश को पहुंचाया गौ धाम
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999