धामी कैबिनेट की बैठक आज, बजट के साथ एक दर्जन से ज्यादा रखे जा सकते हैं प्रस्ताव

खबर शेयर करें -



धामी कैबिनेट की बैठक आज बुधवार 21 फरवरी को होगी। कैबिनेट की बैठक राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ’सभागार’ में (पंचम तल) देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी| बैठक में बजट के मसौदे को अंतिम रूप दिया जाएगा।


राज्य सचिवालय में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज बुधवार को होगी। कैबिनट बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही बैठक में विधानसभा पटल पर रखे जाने वाले संशोधित विधेयक व वार्षिक प्रत्यावेदन और अन्य रिपोर्ट भी रखीं जाएंगी।

यह भी पढ़ें -  सड़क निर्माण के दौरान खाई में गिरे दो युवक, एक की मौत, एक घायल

बैठक में एक दर्जन से ज्यादा रखें जा सकते हैं प्रस्ताव
कैबिनेट की बैठक में एक दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव रखे जा सकते हैं। इसके साथ ही बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के बजट पर मुहर लग सकती है। करीब 90 हजार करोड़ के बजट को मंजूरी मिल सकती है। इसके साथ ही कर्मचारियों और बेसिक शिक्षा नियमावली में संशोधन हो सकता है।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा : कुमाऊं जाने वालों के लिए खबर, 28 अक्टूबर तक बंद रहेगा ये हाईवे

यूजीवीएनएल का ढांचा समेत कई अन्य प्रस्तावों पर होगी चर्चा
बैठक में यूजीवीएनएल का ढांचा समेत कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। बैठक में कृषि व गैर कृषि भूमि में पेड़ काटने की अनुमति का प्रस्ताव भी आ सकता है। इसके साथ ही शहरी विकास, स्वास्थ्य, राजस्व, शिक्षा, और आवास से संबंधित प्रस्तावों पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999