जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनीत तोमर ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुलेठी में बने पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया।

खबर शेयर करें -
         जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनीत तोमर ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुलेठी में बने पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान  किया। श्री तोमर ने परिवार सहित मतदेय स्थल पर पहुंचकर तथा लाइन में लगकर अपनी बारी आने पर मतदान किया। साथ ही उन्होंने पोलिंग बूथ पर सभी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। सभी मतदान कर्मियों को कहा कि सभी व्यवस्थाएं पूरी निष्पक्ष हों तथा किसी भी मतदाता को कोई असुविधा न हो। 

इस दौरान उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि सभी अपने घर से बाहर निकले एवं लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें । साथ कहा कि मतदान के लिए सभी को प्रेरित करें।

यह भी पढ़ें -  आयुक्त कुमाऊं मंडल श्री सुशील कुमार द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मंडल के सभी जिलाधिकारियों के साथ कोविड वैकसीनेशन, कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने को लेकर की गई तैयारियों, राजस्व वादों, वसूली, सेवा का अधिकार आदि कार्यो की समीक्षा

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999