जिला पूर्ति विभाग ने सस्ता गल्ला विक्रेताओं के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

खबर शेयर करें -

जिला पूर्ति विभाग ने सस्ता गल्ला विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, बताया जा रहा है कि ऑनलाइन राशन वितरण के निर्देश के बाद भी इन दुकानदारों द्वारा ऑनलाइन राशन न बांट कर ऑफलाइन राशन बांटे जा रहे थे।

पूर्ति विभाग ने हल्द्वानी और लालकुआं के 60 दुकानदारों पर कार्रवाई की है। इसमें से 21 दुकानों को सस्पेंड कर दिया गया है, इसके अलावा 32 दुकानों पर जुर्माना लगाया गया है। कार्रवाई से राशन दुकानदारों में खलबली मच गई है।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर-दिग्गज नेता दिनेश धनै के बेटे पर रेप का आरोप, शादीशुदा महिला की आबरू लूटी

खाद्य पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद अप्रैल माह से ऑनलाइन राशन बांटने है लेकिन दुकानदारों द्वारा लापरवाही बरतते हुए ऑनलाइन राशन नहीं बांट मैनुअल बांटा जा रहा था। खाद्य पूर्ति अधिकारी का कहना है कि सभी दुकानदारों को निर्देशित किया है कि राशन का वितरण ऑनलाइन करें नहीं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999