चंपावत। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर बढ़ने लगा है आम जनता के साथ ही अधिकारी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।
प्राप्त समाचार के मुताबिक जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा स्वास्थ्य खराब होने पर अपना कोविड परीक्षण कराया गया। परीक्षण उपरांत कोरोना की जांच करने पर उनकी कोराेना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को भी कोराेना संबंधित कोई भी लक्षण लगते है तो वह तुरंत अपनी जांच अवश्य कराए। साथ ही कोविड नियमों का पालन भी अवश्य करें। फिलहाल जिलाधिकारी होम आइसोलेशन में हैं।
पिछले 24 घंटे में मिले 158 पॉजिटिव केस
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 158 नए पॉजिटिव के केस आए हैं जबकि एक व्यक्ति की इस संक्रमण के चलते मौत हुई है जबकि158 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई वहीं राज्य में एक्टिव केस 1895 हो गए हैं। उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में दो
बागेश्वर चमोली चंपावत में आज एक भी कोरोना का केस नहीं मिला जबकि देहरादून में सौ हरिद्वार में नौ नैनीताल में सोलह, पौड़ी गढ़वाल में एक पिथौरागढ़ में एक रुद्रप्रयाग में एक उधमसिंह नगर में सात, तथा उत्तरकाशी में बारह नए संक्रमित मरीज मिले हैं इस तरह आज 158 नए मरीज मिलने के साथ राज्य में इस संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़कर के 99875 हो गया है जबकि आज एक मरीज की मौत गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में हुई है।