दहेज लोभी ससुरालियों ने विवाहिता को इस कदर किया प्रताड़ित कि लगा लिया मौत को गले, शव छोड़कर भागे

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक व्यक्ति ने अपनी बहन के ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इससे आजिज आकर महिला ने फांसी के फंदे में झूलकर मौत को गले लगा लिया। आरोप है कि ससुराली बहन का शव अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें -  भाजपा के इस नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा

पुलिस को सौंपी तहरीर में ग्राम लखनी जिला बागेश्वर निवासी ख्याली दत्त जोशी पुत्र केशव दत्त जोशी ने कहा है कि उसकी बहन रेनू जोशी का विवाह अप्रैल 2018 में धीरज पाठक पुत्र शम्भू पाठक निवासी गरुड़ जिला बागेश्वर के साथ हुआ। आरोप है कि विवाह के कुछ दिनों बाद से ही सास हेमा पाठक और पति धीरज पाठक दहेज की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया जाने लगा।

यह भी पढ़ें -  जनपद की कानून एवं शान्ति व्यवस्था में किसी भी प्रकार का व्यावधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें


आरोप है कि दिल्ली में कार्यरत उसकी बहन का पति धीरज और सास हेमा एक सप्ताह पूर्व हल्द्वानी आकर रेनू के साथ रहने लगे और उसके साथ मारपीट की जाने लगी। इससे आजिज आकर उसने 6 जुलाई को किराए के कमरे में ही फांसी लगा ली। इसकी सूचना पर जब वह डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे तो ससुराली शव को छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के साथ ही आत्महत्या उकसाने के लिए कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999