शराब के नशे में सवारियों की जान जोखिम में डालकर टैक्सी दौड़ा रहा था ड्राइवर, पुलिस ने सिखाया सबक

खबर शेयर करें -



शराब के नशे में टैक्सी चालक को कार दौड़ना भारी पड़ गया. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.


बता दें अल्मोड़ा पुलिस भतरौजखान में सघन चेकिंग अभियान चलाये हुए थी. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाकर अपने साथ-साथ कार में बैठे पांच सवारियों की जान को खतरे में डालने वाले चालक को रोका.

यह भी पढ़ें -  गुलदार ने आंगन में खेल रहे 13 वर्षीय बालक की ली जान

चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने जब ड्राइवर से ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने को कहा तो पता चला कि चालक बिना डीएल के वाहन दौड़ा रहा था. पुलिस ने चालक कृपाल सिंह का मेडिकल कराकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

सांवरियों को दूसरे वाहन से किया रवाना
पुलिस ने चालक की स्विफ्ट डिजायर कर को सीज कर चौकी में खड़ा करवा दिया है. बता दें कार में बैठी पांच सवारियों को पुलिस ने अन्य वाहन से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया. इसके साथ ही आपनजनमानस से अपील कर कहा कि कभी भी आपको कोई चालक नशे में वाहन चलाते हुए दिखाई दे तो इसकी सूचना पुलिस को दें

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999