नशे में धुत सिपाही ने फोड़ा युवक का सिर

खबर शेयर करें -

कानून व्यवस्था में तैनात सिपाही ने कानून को हाथ में लेकर एक युवक का मार-मारकर सिर ही फोड़ दिया। बताया जा रहा है सिपाही नशे में धुत था। किसी तरह लोगों ने बीच-बचाव कराकर युवक को छुड़वाकर अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी अजय सिंह ने मामले का संज्ञान लिया है।

यह भी पढ़ें -  char dham yatra news : यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह, 25 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने कराया रजिस्ट्रेशन


घटना 31 दिसंबर देर रात वसंत विहार थाना क्षेत्र स्थित अनुराग चौक के पास की है। जानकारी के मुताबिक वसंत विहार निवासी रात करीब 11 बजे मारुति वैन से कही जा रहा था। कोहरा अधिक होने के कारण वैन पुलिस के वाहन से टकरा गई। बताया जा रहा है उस दौरान पुलिसकर्मी मौके पर शराब पी रहे थे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी गांधीनगर में तेंदुए की दहशत


वैन की टक्कर होते ही सीओ प्रेमनगर कार्यालय में तैनात सिपाही शैलेंद्र आग बबूला हो गए। उन्होंने वाहन से उतरकर युवक पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। घटना की सूचना मिलते ही निवर्तमान पार्षद अमिता सिंह घटनास्थल पर पहुंची और बीच-बचाव कराकर पुलिस के चुंगल से युवक को छुड़वाया।

सिपाही को किया निलंबित
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसएसपी अजय सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999