पंचायत चुनाव:- शौचालय नहीं होने पर निर्वाचन आयोग ने निरस्त कर दिया नामांकन,अब हाईकोर्ट नैनीताल ने सुनाया बड़ा फैसला।

Ad
खबर शेयर करें -

नैनीताल:- उत्तराखंड हाईकोर्ट ने टिहरी जिले की रहने वाली ग्राम प्रधान प्रत्याशी कुसुम कोठियाल के घर मे सुलभ शौचालय नहीं होने के कारण उनका नामांकन रद्द करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई के बाद मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता वाली खण्डपीठ ने उनका नामांकन रद्द करने के आदेश पर रोक लगा दी है। आज मामले की सुनवाई मुख्य न्यायधीश जी नरेंद्र व न्यायमूर्ति आलोक महरा की खण्डपीठ में हुई। कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग को निर्देश दिए हैं कि शीघ्र कुसुम कोठियाल को चुनाव चिह्न जारी करें।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी कार्यालय सभागार नैनीताल में सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की, दिए यह निर्देश

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड : यहां आमों की ‘लूट’, सड़क पर बिखरीं 600 पेटियां, लगा जाम

सुनवाई पर आयोग की तरफ से कहा गया नामांकन भरने व उनकी जांच हो चुकी है. नामांकन पत्र के शपथपत्र के मुताबिक उनका नामांकन सही नहीं पाया गया. कमेटी ने उसकी स्क्रूटनी के बाद नामांकन पत्र को रद्द किया है. इस पर विरोध दर्ज करते हुए याचिकाकर्ता की तरफ से कहा गया कि यह नियमों के विरुद्ध जाकर निरस्त किया गया है. जरूरी नहीं है कि घर के अंदर ही शौचालय हो? उनका शौचालय घर डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर है. किस आधार पर उनका नामांकन निरस्त किया जा सकता है?

यह भी पढ़ें -  पत्नी को गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में देख, पति ने खेला खूनी खेल।
Ad

मामले के अनुसार टिहरी जिले की निवासी कुसुम कोठियाल ने याचिका दायर कर कहा कि वे ग्राम प्रधान के पद के लिए पंचायत चुनाव का इलेक्शन लड़ रही हैं. लेकिन चुनाव आयोग ने उनका नामांकन इस आधार पर निरस्त कर दिया कि उनके घर में शौचालय नहीं है,याचिका में उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के शौचालय घर के बाहर ही होते हैं. उन्होंने हाईकोर्ट में नामांकन पत्र को बहाल करने की अपील की थी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- कांग्रेस के इस नेता को दी ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999