मोटा हल्दु मैं गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे धरने के 68वें दिन पूर्व सैनिक संगठन बिन्दु खत्ता ने अपना समर्थन दिया। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खीलाफ सिंह दानू ने कहा मुख्यमंत्री केवल अपना फायदा देख रहे हैं। इतने दिन से वाहन स्वामी परेशान है शासन और प्रशासन की ओर से कोई भी वार्ता सफल नहीं हो पाई जो कि सरकार की नाकाम नियत दर्शाती है। वही पुर्व सैनिक संगठन में कैप्टन इंदर सिंह पनेरी, सूबेदार मेजर कड़कनाथ गोस्वामी, सूबेदार पुष्कर सिंह , कैप्टन मानसिंह, सूबेदार मेजर चंदन आर्य ,दीपक सिंह नेगी ,होशियार सिंह मेहरा, आन सिंह धामी, सुभाष शर्मा ,सूबेदार हरिश्चंद्र सिंह, कैप्टन प्रकाश मिश्रा, प्रेम जोशी, रणजीत भंडारी ,मनोज सिंह दानू ,कुलदीप सिंह पनेरी, कुंदन सिंह देवलिया ,सूबेदार बलवंत सिंह ,हवलदार मूलचंद सहित दर्जनों पूर्व सैनिक मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर संयोजक रमेश जोशी ने कहा कि परिवहन वाले मामले में फिटनेस, गौले में अंडर लोड वजन, ट्रैक्टर ट्राली मैं एक टैक्स जो मुद्दा था उस पर कहीं भी चर्चा नहीं हुई अब फिटनेस के लिए गौला खनन संघर्ष समिति कोर्ट का सरण लेगी आज बैठक में लाल कुआं गेट अध्यक्ष जीवन कबडवाल, सुरेश चंद्र जोशी, श्री राधे ,अमित भट्ट, नवीन पाठक, रमेश चंद जोशी, पूरन पाठक, नंदा बल्लभ नैनवाल, खष्टी उपाध्याय, गोकुल भट्ट, मदन उपाध्याय ,गंगा दत्त पांडे, रमेश चंद्र जोशी ,ईन्दर सिंह नयाल, गुड्डू बिरखानी शहित सैकड़ों स्वामी मौजूद थे
बिन्दुखत्ता पूर्व सैनिक संगठन ने गोला खनन संघर्ष समिति को दिया अपना समर्थन ,सीएम को लेकर कही ये बात
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999