उत्तराखंड की एक और बेटी का खाकी वर्दी पहनने का सपना साकार हो गया। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां पहाड़ की बेटियों ने अपनी धाक ना छोड़ी हो। हर क्षेत्र में पहाड़ की बेटियां आगे बढ़ रही है। उनकी कामयाबी अपने साथ सैंकड़ो बच्चियों को भी प्रेरित कर रही है।
पिथौरागढ़ जिले के गुरना न्याय पंचायत क्षेत्र के तोलीपाटा निवासी प्रिया भंडारी बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर बनी हैं। उनकी कामयाबी ने पूरे गांव में खुशी का माहौल है और सभी भंडारी परिवार को बधाई दे रहे हैं। प्रिया की पहली तैनाती अमृतसर में हुई है।
खास बात ये है कि प्रियां भंडारी की छोटी बहन अंकिता भंडारी भी एक ऑफिसर हैं। वो विदेश मंत्रालय में सहायक अनुभाग अधिकारी(ASO) के पद पर हैं। भंडारी परिवार की दोनों बेटियों ने अपने परिश्रम ने पूरे राज्य का नाम रौशन किया है। प्रिया भंडारी की मां लीला भंडारी तोली पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत हैं।
युवाओं की कामयाबी उत्तराखंड को पहचान दे रही है। राज्य भले ही छोटा हो लेकिन बच्चे बड़ा कर रहे हैं। उनके परिश्रम से सफल नतीजे मिल रहे हैं और लाखों युवाओं को भी प्ररेणा मिल रही है। कई बच्चे पर्वतीय क्षेत्रों से शिक्षा हासिल कर विख्यात कंपनियों तक पहुंच गए हैं। शिक्षा के अलावा खेल और उद्यम में भी उत्तराखंड की बेटियां किसी से पीछे नही हैं। हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा उत्तराखंड का युवाओं इस बात का संकेत है कि आने वाली दशक देवभूमि के नाम ही रहने वाली है।